झांसी :झाँसी जिले में डेंगू का अटैक तेज़ हो गया है।
एंजिनियरिंग के छात्र को हुआ डेंगू, कॉलिज प्रशासन अलर्ट हॉस्टल में मचा हड़कम्प, कराई फॉगिंग झाँसी जिले में डेंगू का अटैक तेज़ हो गया है। लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को एंजिनियरिंग कॉलिज के एक छात्र में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे हॉस्टल में हडकम्प मच गया। अधिकारियों ने तत्काल फॉगिंग कराई…