झाँसी: आतिशबाजी से तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी आग

✶ खिड़कियों से आग की लपटें देख मदद को भागे लोग
✶ कोतवाली क्षेत्र की घटना, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पाया काबू

झाँसी : रविवार रात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विवाह घर में शादी समारोह के दौरान हो रही आतिशबाजी के कारण तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। खिड़कियों से आग की लपटें देखकर लोग सहम उठे। आग के विकराल रूप मिलने की जानकारी पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर खुद मौके पर पहुँचे। महज 20 मिनट के अन्दर आग पर काबू पा लिया गया।कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती निवासी जितेन्द्र त्रिपाठी की हार्डवेयर व फेब्रिकेशन की दुकान है। इसमें प्लास्टिक, लकड़ी व लोहे के दरवाजे खिड़कियों एवं अन्य चीजों का निर्माण व बिक्री होती है। कोतवाली थाना क्षेत्र में सेन समाज के मन्दिर के सामने
इनका तीन मंजिला मकान है। इस मकान की तीसरी मंजिल पर इन्होंने अपना एक गोदाम भी बना रखा है। रविवार की रात मकान के ठीक सामने स्थित विवाह घर में एक शादी समारोह का आयोजन था। इसमें आतिशबाजी चलाई जा रही थी। आतिशबाजी से निकली चिंगारी गोदाम पर गिरी और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते खिड़कियों से आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देखकर लोग सहम गये। लोगों से सूचना पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय खुद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुँचे। लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में गोदाम में रखा कुछ सामान जल गया। बताया गया है कि लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link