झाँसी: शादी-शुदा युवती से करा दी शादी, अब झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर माँग रहे 25 लाख

• षड्यन्त्र रचकर जेवर हड़पने का लगाया आरोप

झाँसी: शादीशुदा होने के बाद भी कुछ लोगो ने एक युवती की शादी दूसरे युवक से करा दी। शादी के बाद युवक के पास पहले हुई शादी के फोटो आए, तो रिश्ता तोड़ने की बात कहीं, जिस पर आरोपियों ने रिश्ता तोड़ने से मना कर झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए की डिमाण्ड कर । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना बड़ागाँव पुलिस को मोहल्ला पंचमपुरा निवासी सुनील कुमार रिछारिया ने बताया कि उसके पुत्र निखिल कुमार रिछारिया की शादी के लिए उनके घर पर मोहल्ला मजपटिया निवासी देवेन्द्र दुबे, अभिषेक दुबे, किरन दुबे, आयुष दुबे अपने साथ एक महिला रिश्तेदार व
मगरपुर निवासी मुकुट उर्फ मनीष रावत व कोतवाली के बड़ागाँव गेट बाहर स्थित सूजे खाँ खिड़की निवासी प्रवीण बाजपेई, सृष्टि बाजपेई, चंचल बाजपेई आए। देवेन्द्र दुबे ने सभी का परिचय कराया और कहा कि बड़ागाँव गेट बाहर, झाँसी से आए यह लोग रिश्तेदार व करीबी है।
पूजा उर्फ पूनम की शादी आपके पुत्र के साथ करना चाहते हैं।

• शादी होने के बाद सामने आईं पिछली शादी की फोटोझाँसी न्यूज़

पूजा दिल्ली में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। आरोपियों ने जानबूझकर षड़यन्त्र रचकर यह जानते हुए कि पूजा उर्फ पूनम की पूर्व में शादी हो चुकी है, इसके बाद भी बिना दान दहेज के पुत्र निखिल से शादी करा दी। शादी के बाद उसके पुत्र के पास कुछ फोटो एवं साक्ष्य आए जिससे पता चला कि पूजा शादीशुदा है। इसके बाद आरोपियों ने विवाह विच्छेद का भरोसा दिलाया। आरोपी उसके बड़ागाँव स्थित खेत पर आए और गाली गलौज करते हुए बोले कि न तो जेवर वापस करेंगे और न ही तलाक होगा। झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए माँगे षड़यन्त रचकर शादी करा दी और जेवर हड़प कर लिए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link