• बेरहमी से हत्या के बाद रॉड से प्राइवेट पार्ट को कर दिया था लहूलुहान
झाँसी : चिरगाँव के रावत डेरा में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला की हत्या 12 नवम्बर की रात को कर दी गयी थी। उसका शव दूसरे दिन सुबह घर से कुछ दूरी पर मिला था। उसकी बेरहमी से हत्या के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को रॉड से लहूलुहान कर दिया था। हत्यारोपी चिह्नित होने के बाद पुलिस उसको 9 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वह जंगल में भाग गया और पुलिस उसके जंगल से बाहर आने का इन्तजार कर रही है।
थाना चिरगाँव में रावत डेरा निवासी भूरे लाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह खेत पर पानी देने गया था। घर के अन्दर उसका पुत्र और बहू सो रहे थे। बाहर रखी फसल की रखवाली के लिए उसकी पत्नी रामसखी (50) चारपाई पर सो रही थी। सुबह बहू को सास नजर नहीं आयी तो आसपास जाकर देखा । घर से करीब 20 मीटर दूर उसका शव पड़ा था। शरीर पर कपड़े इधर-उधर थे। गले में नाखून के निशान के साथ साड़ी का फन्दा बँधा था और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था । भूरे लाल ने पुलिस को बताया था कि उसके घर के सामने मृतका रामसखी की बहन रहती है। उसके भतीजे अजय ने सीमा से शादी कर ली थी। उसके दो बच्चे हैं। सीमा का पहला पति टहरौली क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी लाखन राजपूत अक्सर सीमा के पास आता था, जिसका रामसखी विरोध करती थी। इसी खुन्नस में लाखन ने रामसखी की हत्या कर दी।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि हत्यारोपी लाखन शातिर बदमाश है। वह जंगल के अन्दर भाग गया है। वह बाहर आने के बाद फिर जंगल के अन्दर जाकर छिप जाता है। पुलिस की टीमें लगी हैं, लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।