झाँसी: मूँगफली के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण से बने खसरा

झाँसी : भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि मूँगफली की खरीद के लिए खरीद केन्द्र प्रारम्भ हो गए हैं।लेखपालों के पास डिजिटल फसलसर्वेक्षण का डेटा उपलबध नहीं है, जिससे लेखपाल 1928 फसली का खसरा बना रहे हैं। इसमें किसानों की पुरानी फसल लिखी है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इसीलिए डिजिटल फसल सर्वे के आधार पर ही खसरा बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link