झाँसी के नन्दनपुरा इलाके में एक 33 वर्षीय युवक ने शुक्रवार शाम खुद को चाकू से घायल कर लिया। युवक की पहचान आनन्द कुमार सिंह पुत्र केदार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का निवासी है और झाँसी में मजदूरी करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पुलिया के पास खड़ा था, तभी वहां से एक युवती गुजरी। कुछ कहासुनी होने के बाद युवती ने नाराज होकर उसे धमकी दी और पुलिस बुलाने की बात कही। घबराए युवक ने पास ही एक बिरयानी की दुकान से चाकू उठाया और खुद को घायल कर लिया।
घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीपरी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस जल्द ही इस घटना से जुड़ी सभी पहलुओं को स्पष्ट करेगी।