झाँसी: आँतरी स्टेशन के पास मालगाड़ी का वैगन बेपटरी, 4 घण्टे बाधित रहा रूट

• अधिकारियों ने पहुँचकर लिया जायजा, जाँच कमिटि भी हुयी गठित

झाँसी : झाँसी – ग्वालियर रेलमार्ग पर ऑतरी स्टेशन के पास रविवार तड़के एक मालगाड़ी का वैगन बेटपरी होने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुँचे रेलकर्मी राहत काम में जुट गये। लगभग 4 घण्टे तक रूट बाधित रहा। यार्ड में जाने वाली लाइन पर हादसा हुआ, इससे मेन लाइन पर इसका असर नहीं पड़ा। मौके पर पहुँचे अधिकरियों ने जाँच कमिटि गठित कर दी है। दिल्लीसे झाँसी की तरफ आ रही मालगाड़ी सुबह लगभग 5 बजे ऑतरी रेलवे स्टेशन के यार्ड में जा रही थी। यहाँ एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रैक से कई गाड़ियों को धीमी गति से गुजारा गया। घटना यार्ड में होने के कारण मेन लाइन पर असर नहीं पड़ा। इस कारण यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यार्ड जाने वाली लाइन पर मालगाड़ी के दो पहिये डी रेल हुए थे। मामले में किसकी लापरवाही है, जाँच के लिये कमिटि गठित कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link