झाँसी : शताब्दी बस ट्रक से टकराई, 2 यात्री घायल

मोठ (झाँसी) : बाइपास पर एक होटल के सामने अवैध कट होने के कारण उरई से झॉसी की ओर जा रही शताब्दी बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। घायलों ने अपने नाम राहुल सिंह निवासी खागा, | फतेहपुर व संजय चन्द्र निवासी महुआ बताए । हालत गम्भीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलिज रिफर कर दिया। घटना में बस ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि बस में 3 दर्जन सवारी थी।
बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी।

हाइवे पर बन गए कई अवैध कट

हाइवे पर अवैध कट को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लगातार कार्यवाही करता रहता है। अवैध कट बनाने पर कार्यवाही करते हुए उसको बन्द करा देता है। इसके बाद भी यह कट बनने बन्द नहीं हो रहे हैं। आज जो घटना हुई, उसका कारण भी अवैध कट ही था, जहाँ से वाहन मुड़कर दूसरे वाहन के सामने आ गया, जिससे दुर्घटना हो गयी। क्षेत्रवासियों ने अवैध कट बनाने वालों पर कार्यवाही करने और इनको बन्द किए जाने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link